मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. वहीं राजधानी भोपाल में इस साल मानसून के बादल कुछ ऐसे बरसे हैं कि बीते सभी रिकॉर्ड टूट गए. भोपाल में बारिश 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भोपाल स्थित मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक इस साल 18 सितंबर तक 1688.9 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक भोपाल मौसम विभाग केंद्र के पास साल 1980 से 2019 के बीच का जो आंकड़ा उपलब्ध है उसके मुताबिक इस साल भोपाल में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.