डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान ट्रांसपोर्टर

आम जनता पर रोजमर्रा की सबसे जरूरी चीज अनाज के ऊंचे दामों की मार पड़ रही है. राजधानी भोपाल में दालों की कीमत में बढ़ोतरी हो चुकी है लेकिन व्यापारियों की मानें तो कीमत कम होने की बजाय अभी और बढ़ेगी. सीजनल सब्जियों के साथ ही आलू, टमाटर व प्याज के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं आसमान छूती कीमतों के चलते अब आम लोगों की थाली से हरी सब्जी के दूर होने की नौबत आ गई है. लगातार कई दिनों से हो रही बारिश से खेतों में ही अधिकतर सब्जियां सड़ गई. वही दालो की बडती किमत पर व्यापारीयो का कहना है कि जब ट्रांसपो और भाड़ा बड़ा कर ले रहे है तो ऐसे में उनके सामने भी दाम बड़ाने के सीवा कोई चारा नही है . वही व्यापारी दावा कर रहे है कि आने वाले दिनो में दाम कम नही और बड़ सकते है . बहर हाल मोजुदा स्थीती में जो दाम बड़े है वह पुराना स्टॉक है 4 से 5 दिनो के बाद इनके दामो में 10 से 15 फिसदि और बड़ जाएगे . और ग्राहको के पास पहुंचते पहुंचते ये 20 से 25 फिसदि बड़ जाएगे
#bhopal
#mahagai
#dal
#hari sabji
#mpnews

(Visited 37 times, 1 visits today)

You might be interested in