Bhopal में फैले korona से ज्यादा खतरनाक है Indore में फैला वायरस। जानिए क्या है अंतर।

अक्सर आपने सुना होगा कि हर बीमारी के अलग-अलग प्रकार होते हैं कोरोना भी ऐसी ही बीमारियों में से एक है । जिसके अलग-अलग प्रकार है वैज्ञानिकों ने अब तक कोरोना के तीन अलग-अलग प्रकार ढूंढ निकाले हैं। जिनमें से एक प्रकार का कोरोना इंदौर में फैला है। इंदौर में फैला यह कोरोना एल स्ट्रैन टाइप बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह वही प्रकार है जो वुहान में फैला था जिसकी वजह से वहा भी इतनी मौतें भी हुई। गुजरात के बायो टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर के निदेशक जीसी जोशी के मुताबिक कोरोना की जो संरचनाएं यहां डिकोट की गई है वह एल स्ट्रेन टाइप हो सकती है। उनका भी दावा यही है कि वुहान में यही स्ट्रेन टाइप फैला था। जिसकी वजह से इतनी मौतें हुईं। इंदौर के एमजीएम कॉलेज की डीन डॉ ज्योति बिंदल ने भी कहा है कि वह नमूनों की जांच कराएंगे उसके साथ यह पुष्टि हो सकेगी क्या इंदौर में भी एल स्ट्रेन टाइप कोरोना ही फैला है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना के दो स्ट्रैन फैले हैं। एल स्ट्रैन और एस स्ट्रैन जो चीन अमेरिका और यूरोप से आए हैं। यूरोप से आया एस स्ट्रेन, एल स्ट्रेन की तुलना में कम घातक है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर पहले से ही कोई और गंभीर बीमारी हो तो एस स्ट्रैन का वायरस भी जानलेवा हो सकता है।

(Visited 133 times, 1 visits today)

You might be interested in