भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को दिया नया स्लोगन

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के स्लोगन को बदल दिया है। अब छत्तीसगढ़ का नया सूत्र वाक्य होगा गढ़बो नया छत्तीसगढ़। 10 साल से विश्वसनीय छत्तीसगढ़ का स्लोगन इस्तेमाल किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक यह स्लोगन बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने दिया था। लेकिन अब सीएम भूपेश बघेल ने स्लोगन बदलकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव भी इसी स्लोगन पर लड़ा था। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से इस स्लोगन का काफी प्रचार भी किया था। सरकार में आने के बाद अब यही नारा सरकार का आधिकारिक स्लोगन बन गया है। सीएम बघेल के केबिन में भी अब विश्वसनीय छत्तीसगढ़ की जगह गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का लोगो नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि अब छत्तीसगढ़ सरकार अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में इसी प्रतीक वाक्य का इस्तेमाल करेगी। दो दिन पहले ही राजधानी का नाम नया रायपुर से बदलकर नवा रायपुर किया गया है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की कई पुरानी योजनाओं के नाम भी बदल दिए हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने बदले पुरानी योजनाओं के नाम
पुराना नाम नया नाम
दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना – राजीव गांधी स्वावलंबन योजना
पं. दीनदयाल उपाध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना – इंदिरा प्रियदर्शिनी एलईडी पथ प्रकाश योजना
पं. दीनदयाल उपाध्याय सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना – डॉ. बीआर आंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना
पं दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना – राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना
पं. दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना – इंदिरा प्रियदर्शिनी शुद्ध पेयजल योजना
राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना – मिनीमाता कन्या विवाह योजना
पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्न श्रम सहायता योजना – शहीद वीर नारायण सिंह श्रम सहायता योजना

(Visited 143 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT