छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक को बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के नुकसान का मूल्यांकन कर 1 सप्ताह के अंदर प्रभावित किसानों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं….. इसके साथ ही कृषि ऋण माफी योजना को तत्काल अमल में लाने के लिए जरूरी तैयारियां पूरी करने के भी आदेश दिए हैं…. वहीं वन अधिकार वितरण पट्टों के बारे में भी जानकारी लेते हुए उन्होंने कलेक्टर को 75 साल से निवास कर रहे लोगों को वन अधिकार पट्टा देने के निर्देश दिए हैं…..साथ ही खदान हादसे में मृतकों को 75 हजार रुपए तत्काल सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए हैं…..यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के समय कलेक्टर के साथ एसपी मयंक श्रीवास्तव व एसडीएम मौजूद रहे…..