मुख्यमंत्री ने क्रिटिकॉन 2019 कॉन्फ्रेंस का किया शुभारंभ

क्रिटिकल केयर और मेडिसीन विषय पर राजधानी रायपुर में आज से प्रारंभ हुई डॉक्टरों की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस ‘क्रिटिकॉन 2019’ में राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी पर चर्चा हुई….. डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री से आग्रह कर इस योजना के बारे में जानकारी ली और योजना में गहरी रूचि दिखाई….. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद सीधे एअरपोर्ट से इस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे… उन्होंने कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया…. ये कॉन्फेंस रामकृष्ण केयर द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (एपीआई) और इंडिया सोसायटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसीन (आईएससीसीएम) के सहयोग से आयोजित किया गया है… विधायक विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे विशेष अतिथि के रूप में कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे… मुख्यमंत्री ने अमेरिका से आए डॉ. गंगाधरन को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया…. इस अवसर पर रामकृष्ण केयर अस्पताल के एम.डी. डॉ. संदीप दवे, डॉ. तनुश्री सिद्धार्थ, डॉ. अब्बास नकवी, डॉ. महेश सिन्हा, डॉ. फिरोज मेमन, डॉ. अनिल जैन और डॉ. विशाल भी मौजुद रहे….

(Visited 27 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT