‘हंस झन पगली फंस जाबे’ फिल्म देखने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल आम जनता के साथ बैठकर देखी फिल्म फिल्म के कलाकारों से भी की मुलाकात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर के सिटी सेंटर मॉल पण्डरी में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जाबे’ देखने पहुंचे। उन्होंने आम जनता के साथ बैठकर फिल्म देखी। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर, महापौर प्रमोद दुबे और मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री ने फिल्म के कलाकारों से मुलाकात की और फिल्म के निर्माता-निर्देशक श्री सतीश जैन को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्में उन्हें बहुत पसंद है, हालांकि काफि लंबे समय बाद उन्हें फिल्म देखने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें कि सीएम बघेल छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति के उत्थान और प्रचार प्रसार को लेकर काफी सजग और सक्रिय हैं और खुद भी प्रदेश के लोगों से अक्सर छत्तीसगढ़ी भाषा में ही बातचीत करते हैं। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाओं का नाम भी छत्तीसगढ़ी भाषा में ही रखवाए हैं। यहां तक कि सरकार का सूत्र वाक्य भी अब छत्तीसगढ़ी भाषा में करवा दिया है।