आखिरकार वह हो गया जिसको लेकर काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। केंद्र की बीजेपी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प राज्य सभा में पेश किया है। इस संकल्प को पेश करने के बाद सदन में काफी हंगामा हुआ। राज्यसभा में शुरूआत से ही हंगामे के आसार नजर आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया है। साथ ही राज्य के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी रखा गया है।जिस दिन से राष्ट्रपति द्वारा इस गैजेट नोटिफिकेशन को स्वीकार किया जाएगा, उस दिन से संविधान के अनुच्छेद 370 (1) के अलावा और कोई भी खंड लागू नहीं होंगे: अमित शाह