सिंगरोली में बिजली विभाग ने बिजली चोरी को रोकने के लिए नई मुहिम शुरू की है जिसके तहत विभाग नए मीटर लगाने की कार्रवाई शुरू करने वाला है. दरअसल बिजली चोरी के बढ़ते मामले देख विभाग ने ये नई रणनीति बनाई है. ताकि ज्यादा से ज्यादा घरों में मीटर लग सकें और बिजली चोरों पर लगाम कसी जा सके. एक मोटे अनुमान के मुताबिक कंपनी के सिटी और ग्रामीण डिवीजन में हर माह नौ करोड़ की बिजली चोरी होती है.