गुजराती समाज सेंधवा ने बड़ी बिजासन माता को 71 फिट लम्बी चुनरी चढ़ाई… और माता बिजासनी के सामने 1 घंटे तक मनमोहक गरबा किया…. माता की चुनरी यात्रा का यह 7 वां वर्ष था…. समाज के महिला पुरुष बच्चे बड़ी संख्या में बड़ी बिजासन माता को शीश नवाने पहुंचे…. इस अवसर पर समाज को बिजासन लाने ले जाने के लिए निःशुल्क बस भी चलाई गई थी… यह बस विद्याकुंज स्कूल के सौजन्य से चलाई गई थी…. इस अवसर पर गुजराती समाज के अध्यक्ष नीलेश जैन, डॉ किंशुक लालका, अतुल शाह, अतुल पटेल, तेजस शाह, हितेश सेठ, मनोज पटेल, पीयूष शाह, पंकज शाह, दीपक लालका, लवजी चावड़ा, शैलेस शाह, सन्तोष जैन आदि उपस्थित थे… चुनरी यात्रा रात 1 बजे मंदिर पहुची और माता को चुनरी चढ़ाई गई…न्यूजलाइव के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट