सिम्स में पिछले हफ्ते हुई आगजनी के मामले पर लगातार राजनीति बढ़ती जा रही है। सोमवार के दिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अस्पताल पहुँचकर घटना पर दुख जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि सिम्स में हुई अग्निकांड की घटना में अब तक 4 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि आधा दर्जन बच्चों का इलाज अभी भी निजी अस्पतालों में जारी है। जिसमें दो बच्चो की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वहीं आप पार्टी ने मृत बच्चो के परिवार वालों के लिए 5 लाख रु के मुआवजे की मांग की है। और आरोप लगाया है कि बीजेपी के शासन में भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पर हर बार जाँच के नाम पर मामले को दबा दिया जाता है। साथ ही पार्टी ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस की सरकार ऐसा नहीं होने देगी और पूरे मामले की जल्द जांच कर दोषियो पर सख्त कार्रवाई करेगी।