भाजपा की स्टार प्रचारक और साध्वी उमा भारती बुधवार को
बिलासपुर पहुँची। उमा यहाँ लोकसभा उम्मीदवार अरुण साव के पक्ष में प्रचार करने पहुँची थी। जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के खिलाफ जमकर तीखे प्रहार किए। उमा ने मनमोहन सरकार के रिमोट सरकार बताते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही 2019 के इस चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए लोगों से समर्थन भी मांगा । सभा को संबोधित करने के बाद उमा भारती ने मा महामाया के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना भी की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उमा ने कहा कि जिस प्रकार की टिप्पड़ी आजम खान ने जयप्रदा के ऊपर की है उसके खिलाफ समाजावादी पार्टी को आजम के ऊपर कड़ी कार्यवाही करनी चहिये । साथ ही उमा ने कांग्रेस को झूठी पार्टी बताते हुए इस बार जीत का दावा भी किया।