नगरीय निकाय चुनाव के नाम वापसी के आखिरी दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर नगर निगम के 5 कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम बदल दिए… जिसके बाद कांग्रेस की अंतरकलह खुल कर सामने आने लगी है… ऐन वक्त में टिकट कटने की बात जैसे ही वार्ड क्रमांक 30 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दीपांशु श्रीवास्तव को लगी, तो वे कलेक्ट्रेट पहुंचे…. और विधायक और संगठन के लोगो के सामने जमकर हंगामा शुरु कर दिया… इस मौके पर विधायक शैलेष पांडेय उन्हें समझाते रहे लेकिन वे नहीं माने… पार्षद प्रत्याशी दीपांशु ने कहा, कि उनको पहले बता दिया होता तो वे फार्म ही नहीं भरते… अब ऐसे में उनके वार्ड में उनकी और पार्टी की इमेज पर प्रश्न चिन्ह लग गया है… दरअसल कांग्रेस ने दीपांशु श्रीवास्तव की जगह पुष्पा दुबे को टिकट दे दिया…. जिससे वार्ड की राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है… वही इस तरह अपने खास समर्थक की टिकट काटने से विधायक ने भी नारजगी जाहिर की है… लेकिन दावा किया है कि इसको मैनेज कर चुनाव में सभी कार्यकर्ता मिलकर एकजुट होकर कांग्रेस का मेयर बनाएगे…. न्यूजलाइवएमपी के लिए बिलासपुर से दिलीप अग्रवाल की रिपोर्ट