महाराष्ट्र की सियासत में मात देने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर मात देने में जुट गया है राजनीति का चाणक्य. वही चाणक्य जिसकी रणनीति पर काम करके शिवसेना सत्ता की कुर्सी तक पहुंची. यानि प्रशांत किशोर. जो पर्दे के पीछे से उद्धव ठाकरे के लिए एक्शन प्लान तैयार करते रहे. वही प्रशांत किशोर अब झारखंड में बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुचे प्रशांत किशोर यहा भी bjp को मात देने का प्लान तैयार कर लिया है . वैसे भी झाऱखंड में बीजेपी की हालत अच्छी नहीं है. गठबंधन में शामिल दूसरे दल बिखर चुके हैं. और अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी वैसे भी अकेली पड़ी हुई है. और प्रशांत किशोर तो पहले ही बीजेपी से चोट खाए हुए हैं. जो उसे कहीं भी बख्शने के मूड में नजर नहीं है. वैसे तो वो जेडीयू के साथ हैं जो बिहार में एनडीए का घटक दल है. इसके बावजूद जिस तरह प्रशांत किशोर का रूख है उसे देखते हुए लगता नहीं कि वो बीजेपी के रास्ते आसान बनाएंगे.