दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा दिखाई दिया. किसी ने कहा #istandwithdeepika और तो किसी ने कहा #boycottdeepika. पर सबसे ज्यादा चौंकाने वाले रिएक्शन तो बीजेपी नेताओं की तरफ से आए हैं. चौंकाने वाले इसलिए कि एक बीजेपी नेता ने तो दीपिका की फिल्म छपाक को बायकॉट करने की अपील कर डाली थी. और कुछ ने शो के टिकट कैंसिल करने का स्क्रीन शॉट तक शेयर किया था. पर पासा तब उल्टा पड़ गया जब बीजेपी के बड़े बड़े नेता ही दीपिका के सपोर्ट में आ गए. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दीपिका के सपोर्ट में कहा कि वो एक देशभक्त सितारा हैं. और ये भी कहा कि उनका जेएनयू जाना अलग बात है इसके लिए फिल्म का बायकॉट नहीं होना चाहिए. पंजाबी सिंगर और अब बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने दीपिका का फेवर करते हुए कहा कि सेलिब्रेटी हमेशा इनॉसेंट होता है. वो इतना दीमाग नहीं चला सकता. जो एक बात दोनों नेताओं ने कॉमन कही है उसका लब्बोलुआब ये है कि दीपिका को कन्हैया कुमार के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई. इसलिए वो गलती से वहां पहुंच गईं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बेहद नपेतुले अंदाज में अपनी बात कही. जावड़ेकर ने इस मामले पर कहा कि ये लोकतंत्र है इसमें कोई भी कहीं भी जा सकता है.