नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर में चल रहे बवाल के बीच कांग्रेस को घेरने के लिए बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2003 में राज्यसभा में दिए बयान का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मनमोहन सिंह बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हिंसा का शिकार हुए शरणार्थियों के लिए सरकार को सहानुभूति दिखाने का सुझाव दे रहे हैं.
ये वीडियो उस वक्त का है जब केंद्र में एनडीए की सरकार थी. उस वक्त राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह विपक्ष के नेता थे. उस वक्त सदन में उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को संबोधित करते हुए मनमोनह सिंह ने कहा था, मैं शरणार्थियों के संकट को आपके सामने रखना चाहता हूं. बंटवारे के बाद हमारे कई पड़ोसी देशों में से एक बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर नागरिकों का उत्पीड़न किया गया. अगर ये प्रताड़ित लोग हमारे देश में शरण के लिए पहुंचते हैं तो इन्हें शरण देना हमारा नैतिक दायित्व है. इन लोगों को शरण देने के लिए हमारा व्यवहार उदारपूर्ण होना चाहिए. मैं गंभीरता से नागरिकता संशोधन विधेयक की ओर उप प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर दिलाना चाहता हूं.’