Bjp नेता का जन्मदिन मनाने का अनूठा अंदाज

भोपाल में कोलार हिंदु उत्सव समिति की महिला विंग ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है. मौका था समिति के संरक्षक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत के जन्मदिन का. जिसे समिति के सदस्यों ने अनूठे अंदाज में मनाने का फैसला किया. और पहुंच गए दामखेड़ा स्थित सरकारी स्कूल के कैंपस में. यहां खुद विजेश लुणावत ने अपने हाथों से स्कूल के बच्चों के पैर साफ करवाए और उन्हें नए जूते मोजे पहनाए. दरअसल इस कड़कड़ाती सर्दी में भी बच्चे नंगे पैर ही स्कूल आने के लिए मजबूर हैं. उन्हें मौसम के प्रकोप से बचाने समिति ने बाल चरण वंदना का ये कार्यक्रम आयोजित किया. ताकि बच्चे सर्दी के मौसम में थोड़ी राहत महसूस कर सके. निर्धन वर्ग के बच्चों को बेहतर सुविधा देने का ये समिति का विनम्र प्रयास है.

(Visited 82 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT