एमपी के कई शहरों में प्रदर्शन भाजपा ने निकाली कांग्रेस के वचन पत्र की अर्थी पुलिस से हुई झड़प
मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी के नेताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के कई नगरों में कांग्रेस सरकार के वचन पत्र की अर्थी निकाली गई। भोपाल में बीजेपी जिला अध्यक्ष विकास वीरानी की अगुआई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं इंदौर में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के वचन पत्र की अर्थी निकाली। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का पुलिस के अधिकारियों के साथ जमकर विवाद हुआ।