महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सब कुछ शायद ठीक नहीं है. राजनीति में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य की एंट्री के बाद शिवसेना इतने जोश से भर गई है कि सीएम पद को लेकर लगातार विरोध जारी है. राज्य में बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन तो कर लिया है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों में टकराव चल रहा है. हाल ही में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र की भलाई के लिए बीजेपी से गठबंधन किया है. और साथ ही बताया जा रहा है कि ठाकरे ने बीजेपी से दो टूक में बोल दिया है कि जब तक शिवसेना का सीएम नही बनता में चुप नही बैठूंगा. सीएम शिवसेना का ही होगा.
शिवसेना के मुखपत्र सामना को एक इंटरव्यू देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन महाराष्ट्र की भलाई के लिए किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपने पिता बालासाहेब ठाकरे को जुबान दी थी कि एक दिन शिवसेना का कोई विधायक मुख्यमंत्री बनेगा