मध्य प्रदेश में अब खाद की कालाबाज़ारी करने वाले व्यापारियों पर रासुका लगाई जाएगी. ऐसे कालाबाजारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ये ऐलान किया है. खाद और बीज को लेकर मध्य प्रदेश में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शिवराज सरकार सख्त हो गई है.कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 40 मामलों में अब तक कार्रवाई की जा चुकी है. अब यह हिदायत जारी की जा रही है कि अगर खाद को लेकर किसानों से किसी तरीके की धोखाधड़ी पाई जाती है, तो फिर आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. इससे एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खाद की कालाबाजारी को लेकर सख्त निर्देश जारी किए थे .
#Madhya pradesh
#blackmarketingoffertilizer
#NSA
#MShivrajSinghChouhan
#mpnews