Border पर अब safe होंगे सेना के जवान, पहली बार मिलेगी Bulletproof Jacket

भारत पहली बार सरहदों की हिफाजत में जुटे जवानों की जान की फिक्र की गई है. इतने सालों में पहली बार उन्हें बुलेटप्रूफ जैकेट मिली है. शुरूआती चरण में चालीस हजार बुलेटप्रूफ जैकेट तैयार की गई हैं. जिसकी पहली खेप जम्मू कश्मीर के आतंकियों से जूझने वाले आतंकियों को मिलेगी. इस हाईटेक जैकेट को बनाने वाली कंपनी एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मेजर जनरल अनिल ओबेरॉय ने बताया कि इस साल के अंत तक सारी जैकेट बन कर तैयार हो जाएंगी. बोरॉन कार्बाइड सेरेमिक से तैयार की गई ये जैकेट हार्ड स्टील से बनीं गोलियां भी झेल सकती हैं. इसलिए ये माना जा रहा है कि एके 47 की गोली भी इस जैकेट को भेद नहीं सकेगी.

(Visited 65 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT