एक ओर जहां केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिये कई योजनाएं चला रही है .लेकिन यदि उन योजनाओं का लाभ जब गरीबो तक न पहुंचे तो इन योजनाओं का क्या फायदा.ऐसा ही मामला आया है गुनोर तहसील में जहां पर गरीबो के लिये बनने वाले BPL कार्ड के लिस्ट से कई गरीबो को बंचित कर दिया गया है . लोगो का कहना है कि पटवारियों की मिलीभगत के कारण गरीबी रेखा की लिस्ट में अपात्र लोगो के नाम जोड़ दिये गए .और जिन लोगो को bpl कॉर्ड कि जरुत है उनको राशन कार्ड जारी कर दिया गया है. जिससे इन गरीबो तक शाशन की योजनाओं का लाभ नही पहुंच पारहा है . पन्ना सेअंकित गुप्ता की रिपोर्ट
#mpnews
#raisen
#avedh utkhanan
#police
#bpl
#panna