जिस तरह कोरोना वायरस आज पूरा देश फैल गया है, तो वही भारत के प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ाई लड़ते हुए, जनता को एक जुट होकर लडने की पहल करते हुए पहले जनता कर्फ्यू कर थाली और ताली बजाने को कहा तो 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मीनिट के लिए दीपक, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की फ्लेस लाइट जलाने का आह्वान किया .जिसे पूरा में नगर एकजुट होकर मोदी के आह्वान पर दीपक प्रज्वलित कर सब ने अपने-अपने घरों की लाइट बंद की.वही नसरुल्लागंज के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी मोदी के आह्वान का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला.बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट