सलकनपुर में अचानक लगी आग, अज्ञात लड़की ने दिया वारदात को अंजाम

बुधनी तहसील के प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में दुकानों एक अगयात लड़की ने आग लगा दी . जिससे 8 दुकाने पूरी तरह जलकर खाक हो गई, दुकानों में नवरात्रि की तैयारी के चलते माल का पूरा स्टाक था. पर लॉक डाउन के चलते नवरात्रि से पहले ही मंदिर को बंद कर दिया था .जिससे लाखो की हानि हुई है प्रशासन ने मौके का पंचनामा बनाकर उचित सहायता किए जाने की बात कही. वही लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.लडकी उम्र लगभग 18 वर्ष है वहीं सलकनपुर में पहले कभी नही देखा गया है .बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट

(Visited 21 times, 1 visits today)

You might be interested in