प्रदेश में लाक डाउन की स्थिति है जिसमें कई संस्थाएं एवं प्रशासन गरीब एवं लाक डाउन में फंसे लोगों की हर सम्भव मदद् करते हुए। प्रतिदिन भोजन के पैकेट व राशन सामग्री वितरित की जा रही है .ऐसे में गरीबों के लिए मसीहा बने रेहटी तहसील के ग्राम मालीबायाॅ निवासी अब्दुल्ला खान जिन्होने क्षेत्र में निवास करने वाले गरीबों में राशन सामग्री के साथ गेहूँ वितरित किए. वही उन्होंन कहा कि गरीब मज़दूर परेशान हाल परिवारो की खिदमत करने का मोका मिला जिससे मेरे दिल को बहुत सुकून मिला। किसी ने कहा है गरीब की दुआ मट्टी को भी सोना बना सकती है और दवा से ज़्यादा दुआ काम करती है .बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट