बुधनी से मजदूरों की घर वापसी

पहले 21 दिन ओर फिर दूसरे 19 दिन के लॉक डाउन के बाद आखिर बुदनी में स्थानीय ट्राइडेंट कंपनी में ठेकेदारों के पास काम करने बाले अधिकांश मजदुर 3 बसों से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के लिए 36 मजदुर रवाना हो रहे हैं .मजदूरों का कहना है कि कंपनी ने न ही उन्हें कोई वेतन मिला और न ही उनके ठेकेदारों ने कुछ दिया.काफी परेशान होने के बाद आखिरकार सरकार से लगातार गुहार लगाई जा रही थी. जिस पर शुक्रवार को बुदनी से 3 बसे रवाना की जा रही हैं. जिसमे मजदूर अपने राज्य उत्तरप्रदेश जा रहे हैं. इससे पूर्व सभी का रेजिस्ट्रेशन एवम मेडिकल चेकआप किया गया .बसों को पूरी तरह sanatize कर बसों को रवाना किया गया .बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in