इन दिनों ठंड चरम पर है सुबह के वक्त तापमान 9 से 7 डिग्री तक चला जाता है. इसके कारण गेहूं की फसलों के ऊपर ओस की बूंदे जमने लगी है. जैसे-जैसे धूप बढती है वैसे ही मौसम खुशनुमा हो जाता है. कड़ाके की ठंड से शाम के वक्त लोगों का निकलना कम हो गया है ज्यादातर व्यक्ति अलाव के सहारे बैठे नजर आ रहा है. कड़कड़ाती ठंड में किसानों की नींद उड़ा रखी और पारा गिरने से चने एवं सब्जियों की फसलों को नुकसान हो रहा है .किसानों का कहना है कि अगर पारा 5 डिग्री तक पहुंचा तो चने की फसल में पाला जाने की संभावना बढ़ जाएगी है. बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट