बुदनी में रविवार की रात और सोमवार सुबह एस डी एम शैलेन्द्र हिंनोतिया और रेहटी थाना प्रभारी रवींद्र यादव की संयुक्त कार्यवाही के चलते अवैध रेत से भरे 10 डम्फर जब्त किये गए . जो रेहटी तहसील की स्टाक की खदानों से रेत लेकर निकल रहे थे साथी. डंफर बिना रॉयल्टी के जप्त किए गए है. सभी को सलकनपुर चौकी में खड़ा कर कार्यवाही की जा रही है.देर रात हुई. कारवाई से रेत माफिआओ मै हडकंप मचा हुआ है .वही रेत माफिया भी थाने के चक्कर लगा रहे है .साठ गांठ कार डंफरो को छुड़ाने कि अपनी अपनी जुगाड़ में लगे है रेत माफिया .न्यूजलाइवएमपी के लिए बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट