Budni में गेंहू खरीदी के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी

#budni

#mpkisaan

#mpnews

किसान के साथ अन्याय हो वह भी किसान पुत्र सीएम शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में यानी कि बुधनी में जहां एक किसान मूलचंद ने सहकारी संस्था पर आरोप लगाया है कि गेहूं बेचने के बाद उसका खर्च की राशि काट ली गई जबकि उसके पास कमलनाथ सरकार से मिला कर्ज माफी का पत्र भी है।

बाइट- किसान मूलचंद, बांईबोड़ी

Vo- सिर्फ मूलचंद ही नहीं और भी किसान हैं जिन्हें कुछ और भी शिकायतें हैं।

बाइट- किसान नेता, भगवानसिंह मीणा बांकोट

बाइट- संतोष पटेल, पडोसी किसान

Vo- सहकारी समिति की इस हरकत से कांग्रेस को एक मुद्दा बन गया है जिसे वह कैश कराने से बिल्कुल नहीं चूके किसानों से वसूली जा रहे इस कर्ज के लिए कांग्रेस ने शिवराज सरकार को दोषी ठहराया है

बाइट- अर्जुन आर्य, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Vo- अब किसानों को इंतजार है उस वक्त का जब उनकी आवाज किसान पुत्र शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचेगी और उनकी परेशानी दूर होगी बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट.

(Visited 99 times, 1 visits today)

You might be interested in