बुरहानपुर जिले में एक नीम के पेड़ से लगातार तरल पदार्थ बह रहा है. लोग इसका स्वाद मीठा बता रहे हैं. इसे चमत्कार मानकर पानी बोतलों में भरकर ले जा रहे हैं. हालांकि वनस्पति विज्ञान के जानकारों के अनुसार यह सामान्य घटना है. वे लोगो को यह पानी नहीं पीने की सलाह भी दे रहे हैं. नीम के पेड़ से मीठा पानी टपकने की खबर लगते ही यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस पानी को पीने और इसे बर्तन-बोतलों में भरकर घर ले जाने का सिलसिला तीन दिन से चल रहा है. लोग यहां रास्ता रोककर पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन कर रहे हैं .पेड़ से टपकने वाला पानी ही प्रसादी स्वरूप में बांट रहे हैं. इस कारण इस रास्ते से अपने खेत आने-जाने वाले 30 से अधिक किसानों को परेशानी झेलना पड़ रही है. वन विभाग के अफसरों के अनुसार नीम के पेड़ से इस तरह पदार्थ निकलना सामान्य है. इसे अधिक मात्रा में सेवन करने से सेहत को नुकसान हो सकता है. बुरहानपुर गोपाल देवकर की रिपोर्ट
बाइट 01 :- छगनदास, महाराज
बाइट 02 :- दिलीप सपकाले, ग्रामीण