बुरहानपुर में ये धमकी विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा को उस वक्ते देनी पड़ी जब सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सारे अधिकारी गायब दिखे. ये फोन शेरा भईया ने किसी और को नहीं बल्कि कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह को लगाया था. शेरा भईया के इस फोन के बाद मंत्रीजी ने फोन घुमाए और अधिकारी वहां पहुंचे. लेकिन तब तक शेरा भईया गुस्से से तमतमा चुके थे. शेरा भईया का आरोप है कि अधिकारी करमचारी कोई काम नहीं करना चाहते. सिर्फ सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.न्यूज लाइव एमपी के लिए बुरहानपुर से गोपाल देवकर की रिपोर्ट