बुरहानपुर के दौरे पर पंहुचे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान ने प्रदेश में हो रही लगातार बारिश और उससे होने वाले किसानों के नुकसान के सम्बन्ध में पत्रकारों से चर्चा की… और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अपनी पीड़ा भी सुनाने लगे… चौहान ने कहा कई बार मुख्यमंत्री कमलनाथ को किसानों के नुकसान को लेकर कई बार पत्र लिख चूका हुं… लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाया… प्रदेश सरकार कुम्भकर्ण की नींद सो रही है… किसानों की समस्या को आमजन और शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए मीडिया के सहारे की जरूरत है… जनहित में ये आवाज प्रदेश स्तर तक उठाने के लिए 4 नवंबर को बुरहानपुर में भाजपा किसान आंदोलन करेगी… जिसके लिए खंडवा विधायक विजय शाह को प्रभारी बनाया है… न्यूजलाइवएमपी के लिए बुरहानपुर से गोपाल देबकर की रिपोर्ट