लॉकडाउन के समय एक अनुठी पहल, गरीबो को बाटा जारहा है खाना

बुरहानपुर 21 दिन के लॉकडाउन से उन लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं जो मजदूरी कर के अपनी गुजर बसर करते है. ऐसे लोगों के लिए बुरहानपुर मे युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर और शेरा भैया फैंस क्लब ने खाने का इंतजाम किया है, जो नियमो का पालन कर वितरण किया जा रहा है, बुरहानपुर के युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर जारी कर अति आवश्यक गरीब लोगों को अनाज वितरण करने का निर्णय लिया है. उनके द्वारा अब तक कई गरीब लोगों को अनाज वितरित किया गया है, हर्षित सिंह ठाकुर ने लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाने की भी अपील की है . बुरहानपुर से गोपोल देवकर की रिपोर्ट
बाईट 01:- हर्षित ठाकुर, युवा नेता।
बाईट 02:- धवल ठाकुर, समाजसेवी

(Visited 106 times, 1 visits today)

You might be interested in