नागरिकता संशोधन कानून पर असदुद्दीन ओवैसी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. इस मामले पर वो अपना कदम पीछे खींचने के लिए तैयार हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया.
यहां औवैसी ने कहा कि लखनऊ, दिल्ली और मंगलुरु में पुलिस की बर्बरता की और हिंसा हुई थी जिसमें दो मुसलमानों की मौत हो गई. अगर हिंसा होती है तो हम इसकी निंदा करेंगे और इससे खुद को अलग कर लेंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि विरोध करना हमारा अधिकार है, हालांकि हम हिंसा की निंदा करते हैं और जो कोई भी हिंसा में शामिल है वह पूरे विरोध का दुश्मन है. विरोध प्रदर्शन किया जाना चाहिए, लेकिन शांति बनाए रखने पर यह सफल होगा.