देशभर में सी ए ए की राजनीति जोरो पर है . शाहनी बाग है कि खाली नही होता आप के कार्यकर्ता खाली कराने के लिए गोली भी दाग देते है क्योकि सब विपत्री दलो को डर है कि शाहीन बागा का राजैनतिक पायदा कही बीजेपी को न मिल जाए . इन सबके बीच देशभर में विरोधियो की ताल से ताल मिला रही कांग्रेस सी ए ए पर केंद्र सरकार को आडे हाथो ले रही है . कमलनाथ सरकार ने तो बकायदा केद्र सरकार के खिलाफ शासकीय संकल्प तक पारित कर दिया. कमलनाथ कैबिनेट में संकल्प पारित करते हुए केंद्र सरकार से सी ए ए 2019 तुंरत वापस लेने की बात कही. सरकार ने मोदी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार सी ए ए वापस ले और इससे फैले भ्रम को भी दूर करे.