ऑटो एक्सपो में पेश हुई उड़ने वाली कार, जमीन से 11 हजार फीट ऊपर भरेगी उड़ान

जमीन से उड़ने वाली दुनिया की पहली कार को फ्लोरिडा के मियामी में पेश किया गया है. इस कार की खासियत है कि ये 321 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ती है वहीं जमीन पर इसे 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकता है. इस कार का नाम PAL-V है जिसे पायोनियर पर्सनल एयर लैंडिंग व्हीकल कहा गया है. कंपनी का दावा है कि यह कार 11500 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है. PAL-V कार की कीमत 4 करोड़ 29 लाख रुपये रखी गई है. इसकी डिलीवरी 2021 से शुरू होने की उम्मीद है. इस कार की बुकिंग्स pal-v.com पर शुरू की गई हैं. डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कार की प्रोडक्शन भी शुरू हो चुकी है और यह पहली उड़ने वाली कार होगी जिसे बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा . इस कार में 2 लोगों के बैठने की सुविधा है. इसमें पेट्रोल से चलने वाला 4 सिलिंडर इंजन लगा है जो इसे आठ सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मदद करता है. 10 मिनट में यह तीन पहियों वाली कार से एक गिरोकॉप्टर में बदल जाती है.

(Visited 95 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT