प्रदेश के सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में लगातार 7 वर्षो से ढाना प्राथमिक शाला एक निजी मकान में लग रही है .जिसमे 35 छोटे बच्चे पढ़ रहे है इस ग्रामीण अंचल में कोई सरकारी बिल्डिंग नहीं है. साथ ही न तो यह पानी पिने की व्यवस्था,न ही शौचालय की व्यवस्था है लोग खुले में जाने को मजबूर है . साथ ही कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की भी सम्भावना बनी रहती है .कई बार स्कूल के शिक्षकों ने सरकारी बिल्डिंग के लिए प्रशासन दिए गए है. परन्तु इन अधिकारियो के कानो में बात नहीं पहुंच रही है. यह स्कुल छिंदवाड़ा के विकास मॉडल की हकीकत को बया कर रहा है . लेकिन कोई भी अधिकारी इस मामले को गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है शायद कोई बड़ा हादसे होने का इंतजार कर रहे है . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट