देश के अलग-अलग हिस्सों में कई त्योहार मनाए जाते हैं. जिनका अपना-अपना महत्व होता है. ये त्योहार हमें अपनी मिट्टी से जोड़ने का काम करते हैं. इसी तरह से महासंक्रान्ति का त्योहार भी मनाया जाता है .छिंदवाड़ा हर छोटे बडें लगने वाले मेले के लिए पहचाना जाता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महासंक्रान्ति के अवसर पर अनहोनी माता के गर्म कुंड में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई है. कहा जाता है की यहा 365 दिन गर्म पानी निकलता है. और इस पानी में स्नान करने से बीमारिया रोगो से मुक्ति मिलती है. यह मेला 10 दिन के लिए लगता है . 10 दिन चलने वाले इस मेले मैं लाखो की संख्या मैं श्रद्धालु गण पहुंचते है पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट