छिंदवाड़ा शहर में अनेक प्रकार की गैस कम्पनिया है जो रोजाना गैस सिलेंडरों का वितरण करती है. गैस संचालको के पास सिलेडरो का स्टॉक रखने के लिए गोदाम भी होते है . इसके बाद भी गैस सिलेंडर के संचालको ने शहर के मुख मार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक खड़े कर दिए हैं. न्यूज लाइव एम की टीम ने खुद शहर का मुआयना किया. तो पाया कि एजेंसी की जहां से मर्जी वहां से वो सिलेंडर सप्लाई कर रही है. ये जो तस्वीरें आपको नजर आ रही हैं ये शहर के रेलवे स्टेशन की है. जमीन भी रेलवे की है. जिसके पास अच्छी खासी बसाहट है. पर हर नियम को ताक पर रख कर सिलेंडर की खरीद फरोख्त धड़ल्ले से जारी है. और जिम्मेदार इस मामले से सिर्फ पल्ला झटकते नजर आ रहे हैं.
बाइट – 1 – जी पी लोधी
ये हाल उस शहर का है जो प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का अपना शहर है. वहां अधिकारियों का ये गैर जिम्मेदाराना रवैया सवालों के दायरे में है. छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रि