छिंदवाड़ा में शहर में बेधडल्ले से नाबालिग स्कूल छात्र छात्राएं बिना लाइसेंस के दुपहिया वाहन चलाते दिख रहे है जिसके चलते कई बार नाबालिगों के साथ सड़क हादसे के मामले भी सामने आ रहे है . इसी को लेकर छिंदवाड़ा शहर में सड़क हादसों और नाबालिगों के बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर PHU से आदेश मिलने पर शहर की सूबेदार वंदना राजावत ने कई मार्ग पर अभियान के तहत बिना लाइसेंस के दुपहिया चला रहे नाबालिग छात्र छात्राओं पर चालानी कार्यवाही की . साथ ही परिजनों को बुलाकर अपने बच्चो को बिना लाइसेंस बगैर वाहन नहीं चलाने की हिदायत भी दी गई . इस कार्यवाही से परिजनों और चालकों पर भय बना हुआ है . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट