छिंदवाड़ा जिले में लगातार समय समय पर महिलाओ को अपनी प्रतिभाएं दिखाने के लिए अलग अलग संस्थाओ या फिर महिला सोसायटी अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती है. इसी के चलते छिंदवाड़ा शहर के शान्तिलान में द वॉलुम्स हेल्थ सोसायटी ने मॉम्स कार्निवाल का आयोजन किया. जिसमे 0 से 9 माह का गर्भधारण की हुई महिलाओ ने रेम्प पर कैटवॉक किया जहा महिलाओ ने एक से एक कपड़े पहनकर सभी का दिल जीता साथ ही गर्भवती महिलाओ के साथ दिव्यांग बच्चे भी रेम्प पर उतरे और अपनी प्रतिभा दिखाई .कार्यक्रम का समापन पुरस्कार समारोह के वितरण के साथ हुआ इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – 1 डॉ पारुल जायसवाल (सदस्य समिति आयोजक )
बाइट – 2 – मिताली राय ( प्रतियोगी )
बाइट – 3 – प्रतियोगी