#jila hospital
#mp
#chhinvada
छिंदवाड़ा के जिला हॉस्पिटल में सभी गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, एचआईवी सहित अन्य को लेकर लेब या वार्ड बनाये गए है . जहा मरीजों की जाँच कर उन्हें रिपोर्ट दी जाती है . परन्तु वर्तमान समय में एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समय से पहले ही एचआईवी टेस्टिंग लेब विभाग में ताला लटका रहता है .डॉक्टरों हमेशा नदारद रहते है. जिसके चलते दूर क्षेत्रो से आये मरीजों सहित आम नागरिको को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई मरीज डॉक्टरों को बिना दिखाए वैसे ही वापस चले जाते है. साथ ही न ही लेब बंद होने के समय की कोई सुचना लगाई गई है. कई मरीज अपनी जाँच और रिपोर्ट दिखाने के लिए 3 से 4 दिन तक घूम रहे है लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट