छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के चलते व्यापारी पर आर्थिक स्थिति की समस्या खड़ी हो गई है. वही इसी समस्या के बीच शहर में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ताओं को झटका दे दिया है .कंपनी ने मार्च महीने की रीडिंग न लेने के कारण उपभोक्ताओं को औसत के आधार पर बिजली बिल प्रदान किया गया है. जो हजार रूपये के ऊपर आया है. जहा उपभोक्तओ को हर महीने 500 रुपये के अंदर बिल आता था .लेकिन इस बार विभाग ने लोगो को 1 हजार रुपये से लेकर 7 हजार रुपये तक का बिल पंहुचा दिया है .जिसके बाद से ही उपभोक्तओ की नींद उडी हुई है .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट