छिंदवाड़ा में लॉकडाऊन के दौरान बड़ी संख्या मैं बाहर दूसरे राज्यों से आये मजदूरों के यहाँ फंस जाने के चलते उनके रहने के लिए अलग अलग क्वारेंटाइन सेंटर में इनतजाम किये गए है . लेकिन अब धीरे धीरे इन मजदूरों का सब्र टूट रहा है .ऐसा ही कुछ छिंदवाड़ा में देखने को मिला जहा शहर के आदिवासी हॉस्टल में इन मजदूरों को उनके परिवारजनों के साथ क्वारेंटाइन में रखा गया था . जिसके बाद मजदूरों का सब्र टूटा और बिहारी मजदुर बड़ी संख्या में अपने परिवार के सदस्यों और बच्चो के साथ ही भरी धूप में सेंटर से पैदल निकल पड़े इस दौरान प्रशासन को खबर लगते ही एसडीएम अतुल सिंह और सीएसपी अशोक तिवारी सहित पुलिस की टीम शहर के चार फाटक पहुंची और सभी मजदूरों को समझाइश दी गई .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट