आधे घंटे की आंधी ने मचाया तूफान , सैकड़ों पेड़ रास्ते पर गिरे

छिंदवाड़ा जिले में लगातार मौसम अचानक बदल रहा है इसी के चलते तेज आंधी हवा तूफान ने अपना केहर मचाया है . बारिश के मुख्य मार्ग पर लगे सेकड़ो छोटे बड़े पेड़ तूफ़ान में धराशायी होकर सड़क पर गिर गए इस दौरान एक चौपहिया वाहन के ऊपर में पेड़ गिर जाने से पूरा वाहन क्षतिग्रसत हो गया . वही पेड़ गिर जाने से सड़क के दोनों और घंटो तक जाम लगा रहा और क्षेत्र मैं विजली का पोल गिर जाने से 3 दर्जन से अधिक गाँवों में बिजली ठप्प हो गई है .हवाए इतनी तेज थी की वर्षो पुराने पेड़ भी उखड़कर सड़क पर गिर गए आवागमन शुरू करने के लिए प्रशासन और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को चालु किया गया . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – 1 – सुनील ( स्थानीय नागरिक )
#mpnews
#Aadhi
#Chhindwara

(Visited 100 times, 1 visits today)

You might be interested in