छिंदवडा जिले मैं लगातार 32 वर्षो से अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने सर्वोदय अहिंसा अभियान चला रहा है. जिसमे फेडरेशन के सदस्यों ने शहर के अलग अलग स्कूलों में जाकर बच्चो को बढ़ते प्रदुषण, उससे होने वाली बीमारियो एवं हानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा बच्चो को संकलप दिलाया जा रहा है की वह दीपावली मैं पटाखे न फोड़कर उससे बचने वाली राशियों से गरीब बच्चो की कपडे या अन्य चीज खरीदकर उनकी मदद करे और खुशियाँ बाटने की अपील कर रहे है . न्यूजलाइवएमपी के लिए छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – 1 – दीपक राज जैन ( संयोजक अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन)