#police
#chhinwada
#mp
#kamal nath
वही अब छिंदवाड़ा जिले के एसपी विवेक अग्रवाल द्वारा दिन रात 24 घंटे डियूटी करने वाले आरक्षकों, प्रधान आरक्षकों सहित जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले लोगो की खुशियों के लिए एक अनूठी पहल का प्रयास किया गया है जिसमे अब पुलिस विभाग मैं पदस्थ सभी आरक्षकों और अधिकारियो को अब उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाओ के संदेशो से भरा कार्ड दिया जायेगा. किसी भी कर्मचारियों का जन्मदिन होने पर उन्हें गणना के दौरान जन्मदिन का कार्ड देकर स्टाफ भी बधाई देगा. कार्ड में स्वयं एसपी नाम लिखे गे . वही एसपी की इस पहल से सभी अधिकारियो और कर्मचारियों के बीच हर्ष व्यापत है .वही अपने जन्मदिन के अवसर पर बधाई कार्ड देखकर चेहरे पर दोगुनी ख़ुशी भी देखने को मिल रही है . यह पहल लगातार चालु रहेगी . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट