छिन्दवाड़ा में एक चौपहिया वाहन से फिल्मी स्टाईल में बेरिकेट्स तोड़ा

छिन्दवाड़ा – आज कुंडीपुरा थाने के सामने 1 सफेद रंग की कार का कहर देखने को मिला जहाँ 1 तेज़ रफ़्तार कार पुलिस द्वारा रोकने पर भी नही रुकी और स्टॉपर को तोड़ते हुए आगे निकल गई

इसी कार वाले ने पहले शहर के खजरी चौक पर एक और बेरिकेड को तोड़ा था और सड़क पर सो रहे कुत्ते के ऊपर से गाड़ी निकाल कर भाग गया था

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश यादव नामक व्यक्ति गाड़ी चला रहा था

कुंडीपुरा थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है और आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है

छिन्दवाड़ा से महेश चांडक

(Visited 58 times, 1 visits today)

You might be interested in