छिन्दवाड़ा जिले में कोरोना वायरस के 2 मरीज पॉजिटिव मिले थे . जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबन्धन सक्रिय हुआ और साथ ही शहर के सभी नगरों,कालोनियों को मशीन से सेनेटाइज किया जा रहा है वही अब जिला प्रशासन ने छिन्दवाड़ा के जिला हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सेनेटाइज टनल बनाया गया है. जिसमे से हॉस्पिटल के डॉक्टर,नर्स,मरीज इस सेनेटाइज टनल के बीच से निकलकर अपने आप को सेनेटाइज कर सकते है. जहा इस टनल से लोग पैदल के साथ अपने दुपहिया वाहन को भी बीच से ले जा सकते है .यह टनल 24 घंटे काम करेगा वही यदि जिले में सब्जी मंडी खुलती है .तो वह भीड़ को देखते हुए एक ओर सेनेटाइज टनल बनाया जाएगा .छिन्दवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट