छिंदवाड़ा जिले में मतों की गिनती से 48 घंटे पहले पुलिस ने बीजेपी उम्मीदवार विवेक साहू सहित 20 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। 30 अप्रेल को कोतवाली थाने के बाहर हुए धरना-प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है। आपको बता दें कि 30 अप्रेल को पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को पैसे बांटने का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया था जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार विवेक साहू अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया था। पुलिस ने विवेक साहू के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला कायम किया था और इसी मामले में मंगलवार को विवेक साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि विवेक साहू छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर सीएम कमलनाथ के सामने बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं और इस घटना को लेकर विवेक साहू ने सीएम कमलनाथ पर आरोप लगाए हैं कि कमलनाथ अपनी हार देखकर बौखला गए हैं और इसलिए पुलिस का सहारा लेकर गिरफ्तारी करवा रहे है।